कोरबा जिलान्तर्गत पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भंडारखोल के पास एक ट्रैलर में लोड एक्सीवेटर 11केवी बिजली तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से वाहन चालक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। उक्त घटना की सूचना डॉयल 112 टीम और पाली बिजली सब स्टेशन को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली बंद कराकर ट्रैलर को तार के संपर्क से हटाया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार डूमरकछार रोड पर भंडारखोल परसापारा के पास एक्सवेटर लोड ट्रैलर सड़क से गुजर रहे 11केवी करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आ गया। वाहन में करंट फैल गया और चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सुरक्षा के लिहाज से लोगों की आवाजाही को रोका गया। इसके बाद नुनेरा बांधाखार व दीपका की दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया। पाली सब स्टेशन से निकली 11केवी बिजली तार में आपूर्ति बंद कराकर ट्रैलर को सड़क से हटाया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -