Wednesday, October 22, 2025

JNU Controversy : छात्रों ने लगाया आरोप – पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्र जब वसंत कुंज नॉर्थ थाने की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें जेएनयू वेस्ट गेट पर रोक लिया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई जो बाद में झड़प में बदल गई।

एसीबी टीम का छापा, 12 हजार की घूस लेते एएसआई और पीएलवी दबोचे गए

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई छात्रों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि करीब 28 छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है।

छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और शांतिपूर्ण मार्च कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्रों ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि दशहरा*के दिन जेएनयू परिसर में लेफ्ट और राइट छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिलहाल कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -