पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ अभियान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में धनतेरस और छोटी दीपावली जैसे पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शांति एवं सौहार्द्र के संदेश के साथ समाज के बच्चों और बुजुर्गों के बीच खुशियाँ बाँटने का कार्य किया।
इस दौरान एसपी विजय कुमार पाण्डेय स्वयं शारदा चौक जांजगीर स्थित बालगृह पहुंचे, जहाँ बच्चों को मिठाई और फटाखे भेंट कर उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएँ दीं। बच्चे पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ के अंतर्गत एक बच्चे को पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी रुचि को ध्यान में रखते हुए गिटार भेंट किया गया, जिससे उसका चेहरा खिल उठा।
इसके बाद एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने जांजगीर शहर के वार्ड क्रमांक 02 जुनापारा, भांठापारा जांजगीर के बड़े-बुजुर्गों तथा खोखरा वृद्धा आश्रम में पहुँचकर वहाँ रह रहे बड़े-बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने सभी बुजुर्गों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए मिठाई और फटाखे वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘‘समाज में प्रेम, अपनापन और आपसी सहयोग ही सच्ची खुशियों का आधार है।’’
इस पहल से न केवल वृद्धाश्रमों के बुजुर्ग भावुक हुए, बल्कि बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कान झलक उठी। ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ अभियान के माध्यम से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का पालन कराने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ संवेदना और मानवता से जुड़ी हुई शक्ति है।