Govardhan Puja गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 23 अक्टूबर 2025: गरियाबंद जिले के मैनपुर कला गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर एक अनूठी और सैकड़ों साल पुरानी परंपरा निभाई गई। इस परंपरा में गांव के स्थानीय पुजारी ‘सिरहा’ के ऊपर से गोवंश को गुजारना शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार, इस दौरान पुजारी को एक भी खरोंच तक नहीं आती है।
Naxalite Nationwide Shutdown :नक्सली केंद्रीय कमेटी ने जारी किया पत्र, आंदोलन को लेकर बौखलाया संगठन
यह परंपरा इस क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा मानी जाती है। स्थानीय लोग मानते हैं कि इससे गांव में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है और मां गोमती की कृपा बरकरार रहती है।
इस अनोखी रस्म को बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाया जाता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा उन्हें एकजुट रखती है और उनके सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन का अहम हिस्सा है।
कोटमीसोनार गांव में हुए हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
गोवर्धन पूजा के दिन सिरहा के ऊपर से गुजरते हुए गोवंश का यह नजारा दर्शाता है कि ग्रामीण अपने देव-पूजक रीति-रिवाजों को कितनी श्रद्धा से मानते हैं।
यह परंपरा गरियाबंद की अनोखी सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।