Sunday, October 26, 2025

कोरबा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों ने हुई मारपीट

कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मरीज के परिजन से कथित मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक मरीज की पत्नी के साथ बदसलूकी और मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए मरीज को भी चोटें आई, जिससे उसके हाथ में लगी नीडल निकल गई।
जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय व्यक्ति और उनकी छोटी बेटी पिछले कुछ दिनों से बीमार है और अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड में अलग-अलग भर्ती हैं। उसकी पत्नी दोनों की देखरेख कर रही थी।बताया गया है कि कालीचरण ऊपर वार्ड में और उनकी बेटी नीचे वार्ड में भर्ती थी। महिला दोनों की देखरेख के लिए ऊपर-नीचे आना-जाना कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर बदतमीजी की, धक्का-मुक्की की और मारपीट की।
बेटे ने बताया कि उनकी मां को बार-बार चक्कर आ रही बहन की देखभाल के लिए ऊपर-नीचे होना पड़ रहा था। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मां के साथ विवाद शुरू कर दिया और बाल खींचकर मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर उनके पिता बीच-बचाव करने बाहर आए, तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके हाथ में लगी नीडल खींच दी, जिससे उन्हें खून बहने लगा। इस घटना के बाद उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ गई और उनका रक्तचाप बढ़ गया, जिसके बाद उनका भी इलाज किया गया।
परिजनों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को स्थिति को समझना चाहिए था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से इस मामले में शिकायत कर दोषियों के खिलाफकार्यवाही की मांग की है। ये सुरक्षाकर्मी एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी में लगभग 100 कर्मचारी कार्यरत हैं और करोड़ों रुपए का टेंडर शामिल है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -