Sunday, October 26, 2025

Labour inspector suspended: दुकानदारों से अभद्र व्यवहार करने वाला श्रम अधिकारी निलंबित

Labour inspector suspended बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। दीपावली त्यौहार के दौरान व्यापारियों से पैसा वसूलने के आरोप में श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट में उनके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।

Gambling: जुआ खेलते हुए पटवारियों के कब्जे से जब्त हुआ 20 लाख का माल

मामला उस समय सामने आया जब व्यापारियों ने शिकायत की कि महिला उत्पीड़न जांच समिति बनाने के नाम पर श्रम विभाग के अधिकारी दुकानों में जाकर जबरन वसूली कर रहे थे। इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने शिकायत की जांच के लिए विशेष समिति गठित की थी।

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक ने कई व्यापारियों से “दिवाली खर्चे” के नाम पर पैसा मांगा और अभद्र व्यवहार किया। दुकानदारों के साथ हुए विवाद की पुष्टि भी रिपोर्ट में हुई है।

Lakhwinder Kumar : भारत में अपराध करने वालों को विदेश में भी नहीं मिलेगा संरक्षण

कलेक्टर दीपक सोनी ने इस रिपोर्ट के आधार पर श्रम विभाग के सचिव को पत्र भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। प्रशासन ने इसे सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी है।

स्थानीय व्यापार मंडल ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि “ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है ताकि व्यापारी वर्ग को अनावश्यक दबाव से मुक्ति मिले।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -