कोरबा, 26 अक्टूबर 2025।
जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रमुख छठ घाटों का सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाइटिंग और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें।
कोरबा पुलिस ने इस अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल, यातायात बल और गोताखोर तैनात किए हैं। बड़े छठ घाटों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से समय-समय पर सुरक्षा संबंधित निर्देश जारी किए जाएंगे।
पुलिस ने नगरवासियों से विशेष अपील की है कि वे:
छठ पूजा के दौरान गहरे पानी वाले तालाब और नदी घाटों में न जाएँ।
छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही खड़ा करें और पूजा घाट के रास्तों में वाहन न रोकें।
उठाईगिरी और जेबकतरो से सतर्क रहें।
साथ ही, यातायात व्यवस्था के संबंध में भारी वाहनों के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं:
27 अक्टूबर 2025: दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक।
28 अक्टूबर 2025: प्रातः 3 बजे से सुबह 8 बजे तक।
इन समयों में कोरबा, बालको, दर्री, दीपका, कुसमुंडा और हरदीबाजार नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

