Decision on bail रायपुर | 26 अक्टूबर 2025|छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर आज फैसला आने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष न्यायालय में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब अदालत कुछ ही देर में अपना निर्णय सुना सकती है।
Labour inspector suspended: दुकानदारों से अभद्र व्यवहार करने वाला श्रम अधिकारी निलंबित
फिलहाल चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें ईडी ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा है कि चैतन्य बघेल इस कथित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं, जिसमें करीब ₹1,000 करोड़ के अवैध लेन-देन की बात सामने आई है।
Statue vandalism: तेलीबांधा थाना क्षेत्र में महतारी मूर्ति अपमान से फैला तनाव
रक्षा पक्ष का कहना है कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है। दूसरी ओर, ईडी का कहना है कि वित्तीय लेन-देन के कई डिजिटल सबूत चैतन्य बघेल से जुड़े हैं।
कोर्ट का फैसला आने से पहले रायपुर कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

