Wednesday, November 12, 2025

सिविक सेंटर की सड़कों का निर्माण कराए बालको– हितानंद

कोरबा जिला का मुख्य औद्योगिक केंद्र बालको नगर जहां अल्युमिनियम का निर्माण किया जाता है। बालको की अपनी कॉलोनी एवं साथ में लगी बस्तियां हेतु बालको के बीच बस स्टैंड के नजदीक सिविक सेंटर नाम का व्यापारिक क्षेत्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग खरीददारी के लिए आते हैं। वहां की सड़कों का हाल बेहाल है, लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। उक्त सिविक सेंटर व्यापारिक क्षेत्र पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल के वार्ड क्षेत्र में आता है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि वार्ड 43 अंतर्गत बालको नगर का हृदय स्थल सिविक सेंटर जहां पूरे नगरवासी दैनिक जरूरत का सामान खरीदने प्रतिदिन आते हैं। बड़े दुःख का विषय है कि यहां की सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है एवं यहां का व्यापार भी प्रभावित होता है। यह स्थिति नगर प्रशासन के अधिकारियों से भी छिपी नहीं है। साथ ही सेक्टर 1, 2, 3 के लोगों के लिए सिविक सेंटर पहुंचने का जो छोटा रास्ता सेक्टर 3 दुर्गा पंडाल के बगल से होकर आता है, वह भी कच्ची मिट्टी का है। यह रास्ता प्राय: उपयोग में लाया जाता है। पत्र के अंत में उन्होंने निवेदन किया कि नगर वासियों की परेशानी एवं सुविधा को ध्यान में रखकर सेक्टर 3 दुर्गा पंडाल से सिविक सेंटर तक जो कच्ची मिट्टी का रास्ता है उसका निर्माण एवं सिविक सेंटर की दुकानों के सामने जो सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में है वहां नहीं सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाय

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -