Wednesday, November 12, 2025

आवासों को खाली करने उचित कारण बताए बालको– हितानंद

भाजपा बालको नगर मंडल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल के साथ नगर वासियों की मौजूदगी में बालको प्रबंधन को सेक्टर 5 आवासीय क्षेत्र को खाली न कराए जाने, खाली करने का कारण बताने एवं जमीन से संबंधित जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र दिया। बालको एक्सटर्नल अफेयर के हेड कुशाग्र कुमार ने सभी पदाधिकारियो से मुलाकात कर मेंटेनेंस ऑफिस के परिसर में पत्र ग्रहण किया। भाजपा नगर मंडल बालकों ने पत्र में लिखा कि “बीते कुछ दिनों से बालको प्रबंधन द्वारा यह कहते हुए क्वार्टर खाली कराए जा रहे हैं की भवनों में रचनात्मक स्थिरता एवं सुरक्षा जोखिम उत्पन्न हो गया है। इस कार्यवाही से बालको नगर क्षेत्र के सैकड़ो परिवारों में भय असुरक्षा एवं दशक का माहौल बन गया है। यह क्षेत्र केवल कर्मचारियों का आवास स्थल नहीं बल्कि एक सजीव सामाजिक एवं पारिवारिक इकाई है, जहां वर्षों से नागरिक अपने बच्चों की शिक्षा, आजीविका और सामाजिक जीवन के साथ बसे हुए हैं। अचानक क्वार्टर खाली करने की प्रक्रिया न केवल मानवीय दृष्टि से असंवेदनशील है बल्कि क्षेत्रीय शांति व्यवस्था के लिए भी चुनौती पूर्ण बन रही है। इससे हमारा स्पष्ट मत है कि बालको वेदांता प्रबंधन द्वारा सेक्टर 5 के पुराने क्वार्टरो को संरचनात्मक और स्थिरता एवं सुरक्षा जोखिमों का हवाला देकर खाली करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस विषय में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि उक्त क्वार्टर राज्य शासन की भूमि पर निर्मित है, जो उद्योग स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा कंपनी को आवंटित किया गया था। क्या इसे तोड़कर नया आवासीय परिसर बनाया जाएगा। यदि आवासीय परिसर बनाया जाता है तो राज्य शासन से स्वीकृति लिया गया एवं उसका नक्शा तैयार किया गया है तो हमें छायाप्रति उपलब्ध कराएं। यदि इस आवासीय परिसर को तोड़कर आप राज्य शासन को वापस करने की स्थिति में इस संबंध में आपके द्वारा पत्राचार किया गया हो तो उसके दस्तावेज उपलब्ध कराएं। सेक्टर 5 के निवासियों को बेघर ना किया जाए, सेक्टर 5 में निवासरत लोगों ने अपने सीमित संसाधनों एवं व्यक्तिगत व्यय से क्वार्टरों की मरम्मत कर संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित की है। जिससे अब कोई सुरक्षा जोखिम शेष नहीं है। अतः प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन से आग्रह है कि जनता की भावना का सम्मान करते हुए इन आवासों को तोड़ने का निर्णय तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। यदि बालको वेदांत द्वारा संरचनात्मक स्थिरता अथवा सुरक्षा जोखिम को लेकर वास्तविक चिंता व्यक्त की जा रही है, तो ऐसे निवासरत परिवारों से शपथ पत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि वह अपने आवास में निवास हेतु स्वविवेक एवं स्वयं की जिम्मेदारी पर रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में उक्त क्वार्टरों को खाली करना आवश्यक नहीं है।यदि बालको प्रबंधन द्वारा इस विषय पर शीघ्र संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई तो भाजपा बालको मंडल जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक एवं आंदोलनात्मक कदम उठाने को होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
इस दौरान भाजपा बालको नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव जी, महामंत्री जय नंद राठौर जी, महामंत्री संपत यादव जी, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना रुणीझा जी, मंत्री रेणु प्रसाद जी, मंत्री राजा शर्मा जी, अनीता वैष्णव जी, मंजू ठाकुर जी, मनजीत कौर जी, पिंटू झा जी एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -