थाना नवागढ़ के धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू पिता गणेश राम निषाद उम्र 37 वर्ष निवासी चंदेरी थाना चंद्रपुर हाल मुकाम संतोषी मंदिर के पास सरायपाली जिला महासमुंद को बीते कुछ दिन पहले गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। जो जिला जेल में निरुद्ध था। जिसको जेल प्रहरियों के द्वारा खोखरा जेल से इलाज हेतु जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था। जो आज दिनांक 08.11.2025 को सुबह करीबन 10.00 बजे जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया।
प्रारंभिक जांच में जेल प्रहरी की अभिरक्षा से बंदी के भागने में जेल प्रहरी की लापरवाही पाए जाने से जेल अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी को निलंबित किया गया है।
पुलिस की अपील
यदि उक्त फरार बंदी के बारे में किसी भी व्यक्तियों को जानकारी मिलती है तो तत्काल संबंधित मोबाइल नंबर में सूचना देने का कष्ट करे
* CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे 9479274047
* पुलिस कंट्रोल रूम 9479193199
* थाना जांजगीर *
* 9479193107- 9399838762
* थाना नवागढ़ 9479193118

