Thursday, November 13, 2025

स्वर्गीय पुलिस कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को पेंशन भुगतान हेतु 7 दिवस में उपस्थित होने की सूचना

जांजगीर-चांपा, 12 नवम्बर 2025। कार्यालय पुलिस अधीक्षक से जारी पत्र अनुसार इस इकाई के स्वर्गीय कर्मचारियों के निम्नांकित उत्तराधिकारियों द्वारा आरक्षक 352 स्व. श्री दिलीप वारेन उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती मंजू वारेन निवासी राजीव गांधी नगर भजन डीपा रायगढ़ जिला रायगढ, आरक्षक (अ) स्व. श्री विजय टण्डन पत्नी श्रीमती एल्सा टण्डन निवासी शंकर नगर, लिंक रोड जांजगीर, आरक्षक 564 स्व. श्री हर प्रसाद सिदार पत्नी श्रीमती रोशनी सिदार निवासी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे जांजगीर, आर. 195 स्व. श्री सुशर्मा शास्त्री पिता दिनेश चंद शास्त्री निवासी बैगा स्कूल पो. बैमानगोई स्कूल मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर, आरक्षक 553 सौरभ सिंह पिता सुखपाल सिंह निवासी जगमहंत पो. धुरकोट थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा पुरानी पेंशन योजना का चयन करने के पश्चात् उन्हें नियमानुसार पेंशन भुगतान करने संबंधी कार्यवाही के लिये पत्रों द्वारा सूचित करने के पश्चात् भी इस कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे है। जिससे उनकी पेंशन संबंधी कार्यवाही अनावश्यक रूप से इस कार्यालय में लंबित है। भुगतान संबंधी कार्यवाही किये जाने के लिये समाचार पत्रों में प्रकाशन तिथि के 07 दिवस के भीतर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा छ.ग. में पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की स्पष्ट छायाप्रति उक्त सभी दस्तावेज स्वयं या पत्नी/पति का (उपरोक्त सभी दस्तावेजों में नाम एवं जन्म तिथि सेवा पुस्तिका के प्रथम पेज अनुसार होना चाहिये), 10 नग फोटोग्राफ (5×3 से.मी. साईज) एवं मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी के साथ उपस्थित होवें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -