Friday, November 14, 2025

Bihar Election Result 2025 : 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है। 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है। शुरुआती रुझानों में NDA 84 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी रुझानों में 2 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है।

तेजस्वी और तेजप्रताप को शुरुआती बढ़त

  • राघोपुर सीट से RJD नेता तेजस्वी यादव NDA प्रत्याशी सतीश यादव से आगे चल रहे हैं।

  • महुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी बढ़त बनाए हुए हैं।

काउंटिंग की व्यवस्था और सुरक्षा

  • एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी, इसके लिए हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं।

  • बरबीघा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आने की संभावना है।

  • 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  • मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वॉटर कैनन तैनात,

  • पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

2,616 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

दोपहर 12 बजे तक बिहार के 2,616 कैंडिडेट्स की स्थिति लगभग साफ होने लगेगी। इनमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री, बाहुबली नेता अनंत सिंह समेत 15 बड़े उम्मीदवार शामिल हैं।
दैनिक भास्कर के 400 रिपोर्टर ग्राउंड जीरो से लगातार अपडेट दे रहे हैं।

रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

इस बार बिहार में 2 फेज में मतदान हुआ और 67.10% वोटिंग दर्ज की गई, जो 2020 के चुनाव से 10% ज्यादा है।
इतनी बड़ी वोटिंग के बाद नतीजे बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -