Friday, November 28, 2025

टेनीकोइट प्रतियोगिता में यशोदा व अमिता बनीं विजेती

रायपुर। अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनीज टेनीकोइट प्रतियोगिता का आयोजन कोटा रेयानटर्फ मैदान में किया गया, जिसमें यशोदा रौतिया एवं अमिता बारा विजेती रहीं। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर रहे। उन्होंने कहा कि टेनीकोइट चुस्ती-फुर्ती और संतुलन का खेल है। यह हमें शरीरिक रूप से मजबूत बनाता है और हमारी कर्तव्य स्थल पर हमारी दक्षता वृद्धि में सहायता करता है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज क्रीड़ा एवं कला परिषद रायपुर क्षेत्र ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, रायपुर ग्रामीण व रायपुर सेंट्रल क्षेत्र की टीम शामिल हुई। प्रतियोगिता में कई राऊंड के मैच के पश्चात् फाइनल मुकाबला रायपुर सेंट्रल व रायपुर क्षेत्र के बीच हुआ, जिसमें रायपुर सेंट्रल की यशोदा रौतिया व अमिता बारा विजेता रहीं एवं रायपुर क्षेत्र की अलिश मेरी केरकेट्टा व ज्योति कंवर उपविजेती रहीं। प्रबंध निदेशक श्री कंवर ने अखिल भारतीय महिला टेनीकोइट स्पर्धा हेतु चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री संजीव सिंह, छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा व एसोसिएशन की निर्णायक श्रीमती बी जया लक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित थीं। मंच संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल एवं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा सचिव श्री विनय चंद्राकर ने किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -