जगदलपुर। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं केंद्रीय कार्यालय नोछुडा के निर्देशानुसार सोमवार 24 नवंबर को पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर में ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ (लोकतंत्र की पाठशाला) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्रीमती इति मेरावी के निर्देशन में तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह (PGT इतिहास) एवं श्री देवेंद्र सराठे (TGT सामाजिक अध्ययन) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्री के. नरसिंह राव (दलपत सागर वार्ड), पार्षद श्रीमती पूनम सिन्हा (कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड), भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार पांडे तथा ग्राम सरपंच श्रीमती तिलक भारती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्य श्रीमती इति मेरावी, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सोनवती भगत (PGT बायोलॉजी) व अतिथियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। विद्यालय छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री गतिकृष्णन नाग, पुस्तकालयाध्यक्ष ने कुशलतापूर्वक किया।

