Friday, November 28, 2025

शादी का वादा कर दैहिक शोषण! कोरबा में बिन ब्याही युवती बनी मां, जन्म के 3 दिन बाद नवजात की मौत

कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी तीन दिन बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में युवती का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है। करीब चार साल पहले जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थानांतर्गत डरगा बहरा निवासी अरविंद ओग्रे युवती के घर आया था। परिजनों की गैर-मौजूदगी में उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

आरोप है कि युवक चोरी-छिपे घर आकर शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने लगा। जब युवती गर्भवती हुई, तो उसने अरविंद को इसकी जानकारी दी। युवक ने उसे बच्चे सहित अपनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -