Friday, November 28, 2025

रात्रि में प्रोविजन दुकान का शटर का ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना जांजगीर/सायबर टीम पुलिस की कार्यवाही

इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.25 को रात्रि में दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे गल्ला से 12000/ रू नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी विनय राठौर निवासी पुराना कलेक्ट्रेट के पीछे वार्ड क्रमांक 04 जांजगीर की सूचना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा विवेचना दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी कड़ी में सूचना मिला कि दीपक सिरमौर द्वारा उक्त घटना कारित करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर दुकान के सटर के ताला को राड से तोड़कर गल्ला से नगदी रकम चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार किया चोरी किए गये रकम में से कुछ रकम को खा पीकर उड़ा देना तथा बचे रकम 3600/रुपए एवं घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक माणिकांत पांडे, उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी व सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -