Friday, November 28, 2025

DGP-IGP Conference : IIM नवा रायपुर में होगा तीन दिवसीय सुरक्षा सम्मेलन

DGP-IGP conference , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहली बार देश के सबसे बड़े पुलिस नेतृत्व सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होगा। इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश और केंद्र दोनों स्तरों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जल संसाधन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

SPG ने संभाली कमान, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने IIM रायपुर परिसर का गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा के बहु-स्तरीय इंतज़ाम, एंट्री-एग्जिट रूट, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली से लेकर तकनीकी तैनाती तक हर पहलू की बारिकी से जांच की गई है। स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए संयुक्त अभ्यास भी किया गया।

देशभर के पुलिस प्रमुख होंगे शामिल

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के DGP, IGP, केंद्रीय पुलिस संगठन के शीर्ष अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। गृह मंत्रालय के नेतृत्व में होने वाला यह आयोजन आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, उभरते सुरक्षा खतरे, नक्सलवाद, सीमा सुरक्षा और राज्यों के बीच समन्वित कार्रवाई जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित होगा।

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा अवसर

यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ इस स्तर के सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। नवा रायपुर स्थित IIM परिसर को हाई-टेक पुलिसिंग और सुरक्षा रणनीतियों पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र के रूप में चुना गया है। राज्य सरकार भी आयोजन को लेकर उत्साहित है और स्थानीय प्रशासन ने आवागमन, ठहरने और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

सम्मेलन में होंगे महत्वपूर्ण सत्र

जानकारी के मुताबिक—

  • राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े रणनीतिक मुद्दों पर प्रस्तुतियां होंगी।

  • साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक को लेकर विशेष वर्किंग सेशन होंगे।

  • नक्सल प्रभावित राज्यों के DGP संयुक्त प्रेजेंटेशन देंगे।

  • प्रधानमंत्री मोदी समापन सत्र में देशभर की पुलिसिंग के लिए मार्गदर्शन देंगेकार्यक्रम के दौरान रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। VIP मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अस्थायी रूट डायवर्जन भी लागू कर सकती है। एयरपोर्ट से IIM तक के मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

तीन दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा नीति और आधुनिक पुलिसिंग की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रायपुर में इसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -