Korba vandalism incident : कोरबा | 30 नवंबर 2025| कोरबा जिले में शुक्रवार देर रात उत्पात और तोड़फोड़ की दो अलग-अलग घटनाओं से शहर में सनसनी फैल गई। पहली घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार स्थित वैभव होम्स परिसर की है, जहाँ एक सुरक्षाकर्मी ने रात में घुसकर 18 वाहनों के शीशे तोड़ दिए। दूसरी घटना सिविल लाइन क्षेत्र की है, जहाँ दो स्कूली छात्रों के गुटों के बीच सड़क पर ही मारपीट हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रात 1.30 बजे रॉड लेकर घुसा आरोपी, 18 वाहनों को नुकसान
29 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वैभव होम्स कॉलोनी के लोगों ने एक युवक को हाथ में लोहे की रॉड लेकर परिसर में घूमते देखा। देखते ही देखते उस युवक ने एक-एक कर परिसर में खड़ी 18 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।शोर सुनकर बाहर निकले लोगों को देखकर आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो गया।सुबह वह युवक दोबारा कॉलोनी में आया और फिर से उत्पात मचाने की कोशिश की, लेकिन लोगों के जागने पर वह भाग निकला। कॉलोनी के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि घटना की रात ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। उन्होंने ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुरक्षाकर्मी निकला आरोपी, SECL में करता है नौकरी
मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपू भारती के रूप में की है।
एएसआई अमर जायसवाल के अनुसार:
-
आरोपी SECL में सुरक्षाकर्मी है।
-
कुछ साल पहले ही चिरमिरी से कोरबा स्थानांतरित हुआ था।
-
वर्तमान में दादर इलाके में किराए के मकान में रहता है।
-
आरोपी ने टीपी नगर और आसपास के क्षेत्रों में भी उत्पात मचाया था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिविल लाइन में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल
दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहाँ दो गुटों के स्कूली छात्रों के बीच सड़क पर ही मारपीट हो गई। राहगीरों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के पहुँचते ही लड़के मौके से भाग निकले। सभी छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं।

