हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार , परिवहन पर लगाम कसते हुए ग्राम चिस्दा में दिनांक 30.11.2025 को घटनास्थल से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित परिवहन में प्रयुक्त एक एक्टिवा होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 11 बी जी 3984 को जप्त किया गया था, आरोपी चालक पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए पुलिस को दूर से देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था।
आरोपी:- मुकेश कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय शीतल प्रसाद बंजारे उम्र 33 वर्ष ग्राम ओड़काकन थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
घटना का विवरण:
दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग का एक्टिवा होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 11 बी जी 3984 का चालक अपने स्कूटी वाहन में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन करते हुए ग्राम बरेकेलकला से ग्राम चिस्दा की ओर जा रहा है। मुखबिर सूचना पर ग्राम चिस्दा नवोदय स्कूल के पास मेन रोड़ में घेराबंदी किया गया जो पुलिस को दूर से देखकर आरोपी चालक मेन रोड़ किनारे में स्कूटी वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। स्कूटी का निरीक्षण कर मौके पर कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का एक्टिवा होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 11 बी जी 3984 को दिनांक 30.11.2025 को जप्त किया गया था।
आरोपी एक्टिवा चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जिला परिवहन कार्यालय जांजगीर से स्कूटी स्वामी का जानकारी प्राप्त कर स्कूटी वाहन स्वामी मुकेश कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय शीतल प्रसाद बंजारे उम्र 33 वर्ष ग्राम ओड़काकन थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को घटना दिनांक 30.11.2025 का चालक प्रमाण पत्र लेकर, मेमोरेंडम कथन में उपरोक्त स्कूटी वाहन को स्वयं चलाकर, शराब परिवहन करना बताए जाने पर दिनांक 02/12/2025 को आरोपी मुकेश कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय शीतल प्रसाद बंजारे उम्र 33 वर्ष ग्राम ओड़काकन थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।
नोट:-इसके पूर्व भी वर्ष 2022 में आरोपी मुकेश बंजारे के विरुद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया था।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में, प्र.आर. परमानंद घृतलहरे , आरक्षक घनश्याम पांडे, कमलेश धारिया, राजेश यादव, संदीप कुमार नाग, राजू खुंटे, म.आर. गुरबारी दिनेश द्वारा किया गया है।



