नई दिल्ली। कीमती धातुओं की कीमतों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला। 3 दिसंबर को चांदी के दाम इतिहास में पहली बार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार, चांदी आज 3,504 रुपए महंगी होकर 1,78,684 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले इसका भाव 1,75,180 रुपए प्रति किलोग्राम था।
सोने के भाव में भी तेजी
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
-
10 ग्राम सोना आज 957 रुपए बढ़कर 1,28,550 रुपए पर पहुंच गया।
-
इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,593 रुपए थी।
बता दें कि 17 अक्टूबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बनाया था।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और निवेशकों का सुरक्षित विकल्प की ओर रुख बढ़ने से सोना-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। त्योहारों और शादी के सीजन का भी स्थानीय बाजार पर असर पड़ा है।
निवेशकों और खरीदारों पर प्रभाव
कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से ज्वेलरी खरीदने वालों पर सीधा असर पड़ेगा, जबकि निवेशकों के लिए यह मजबूत रिटर्न का संकेत माना जा रहा है। आने वाले दिनों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।

