जांजगीर-चांपा 4 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 07 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को आयोजित परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कार्यालय कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 12 में जिला स्तरीय हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, मार्गदर्शन तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि किसी भी समस्या या जानकारी हेतु कार्यालयीन समय 10 से 05.30 बजे तक डिप्टी कलेक्टर एवं जिला नोडल श्री शशि कुमार चौधरी दूरभाष नंबर 9993257353, प्राचार्य एवं समन्वयक नोडल श्री डॉ.डी.आर.लहरे 9752292926, सहायक नोडल श्री आकाश कुमार भारद्वाज 7648091099,सहायक नोडल प्रवीण कुमार पोर्ते 6263718111 पर संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -

