Thursday, December 4, 2025

CG NEWS : नेपाली मोमोज खाने से धमतरी में हड़कंप: 18 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट—ठेलों का खाना न खाने की अपील

धमतरी। जिले के मगरलोड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पेट दर्द, उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में कुल 18 मरीजों को भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में सभी मरीजों की तबीयत नेपाली मोमोज खाने के बाद खराब होने की बात सामने आई है।

नेपाली मोमोज खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

बीमारों के परिजनों ने बताया कि सभी ने मेघा चौक के पास स्थित एक ठेले से नेपाली मोमोज खरीदे थे। मोमोज खाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे।
बीमार होने वालों में भैंसमुंडी, बेलरदाना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह और जामली सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हैं।

Ramvichar Netam : कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप “केवल कार्यकर्ताओं को पाल रही थीं पुरानी योजनाएंकांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप “केवल कार्यकर्ताओं को पाल रही थीं पुरानी योजनाएं

13 बच्चे और 5 वयस्क पड़े बीमार

कुल प्रभावित 18 लोगों में 13 बच्चे (18 वर्ष से कम आयु) और 5 वयस्क हैं। अधिकांश मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, लेकिन 4 मरीजों को अभी भी भर्ती रखकर उपचार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने मोमोज विक्रय पर लगाई मौखिक रोक

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में मोमोज बेचने वालों पर मौखिक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा की जांच भी की जा रही है।

प्रशासन ने की अपील – ठेलों का खाना फिलहाल न खाएं

स्थानीय प्रशासन ने मगरलोड क्षेत्र को अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से अपील की है कि

  • बाहरी ठेलों/स्टॉल पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।

  • किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -