जांजगीर-चांपा/ 4 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार वन अधिकार पत्र (पट्टा) धारक कृषकों को भी प्राथमिकता से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत कर धान खरीदी योजना का लाभ दिया जाना है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत 211 हितग्राहियों को फौतीनामांतण हेतु चिन्हांकित किया गया है जिनका फौती नामांतरण नहीं होने के कारण एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन होने में समस्या आ रही है। उक्त 211 हितग्राहियों की सूची संबंधित ग्राम पंचायत में चस्पा कर दिया गया है। कृपया सूची अनुसार हितग्राही, परिवारजन,विधिक वारिसान अपने संबंधित तहसील कार्यालय अकलतरा, बलौदा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा में 14 दिसंबर 2025 तक समस्त मूल दस्तावेजों के साथ संपर्क कर फौती नामांतरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर फौती नामांतरण करा सकते हैं।
वन अधिकार पत्र धारकों के फौती नामांतरण हेतु आवश्यक सूचना — 14 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से करें प्रक्रिया पूर्ण
- Advertisement -

