SIR Form Last Date , रायपुर। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने और गलतियों को ठीक करने के लिए आज यानी 11 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बड़ी संख्या में लोगों ने अब तक फॉर्म जमा नहीं किया है, जिसकी वजह से मतदाताओं में चिंता और बढ़ गई है। कई नागरिकों का कहना है कि उन्हें अभी तक गणना प्रपत्र (Enumeration Form) ही प्राप्त नहीं हुआ, जबकि कुछ लोग पुराने रिकॉर्ड में अपना नाम खोजते-खोजते परेशान हो चुके हैं। वहीं कई युवा और कर्मचारी शहर से बाहर होने के कारण फॉर्म भर ही नहीं पाए।
UNESCO ने दी दीवाली को वैश्विक मान्यता, भारत की सांस्कृतिक धरोहर को मिला बड़ा सम्मान
गणना प्रपत्र न मिलने से बढ़ी परेशानी
रायपुर के कई वार्डों से शिकायतें सामने आई हैं कि मतदाताओं को SIR फॉर्म अब तक वितरित नहीं किए गए हैं। कई बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) के पास भी फॉर्म कम होने की वजह से लोग आवेदन नहीं कर पा रहे। ऐसे में मतदाताओं में यह सवाल उठ रहा है कि फॉर्म न मिलने की स्थिति में वे अपना नाम सूची में कैसे जोड़ पाएंगे?
2003 की वोटर लिस्ट में नाम गायब, लोगों में संशय
कई मतदाताओं ने यह भी शिकायत की है कि उनके नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहे हैं। ऐसे लोगों में आशंका है कि पुरानी सूची से नाम गायब होने का असर नए अपडेट में भी पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मतदाता इस स्थिति में खुद की आयु, निवास और पहचान से जुड़े दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शहर से बाहर लोग परेशान—क्या है विकल्प?
कई लोग नौकरी, कारोबार या पढ़ाई की वजह से शहर से बाहर हैं, जिससे वे निर्धारित समय पर फॉर्म नहीं भर पाए। ऐसे लोगों के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि कई लोग डिजिटल फॉर्म भरने में तकनीकी दिक्कतों का सामना भी कर रहे हैं।



