जांजगीर-चांपा, 11 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ऑडिटोरियम जांजगीर में 10 से 11 दिसम्बर तक दो दिवसीय आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। महोत्सव में जिलेभर से आए छात्र-छात्राएं, बालक बालिकाओं एवं प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल एव जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री हितेश यादव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर पर श्री प्रेमलाल पांडेय, श्री रमेश तिवारी, पार्षदगण सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव ने किया।
महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पारंपरिक कला, संस्कृति एवं सृजनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। लोक नृत्य, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन, वाद-विवाद, नवाचार, राउत नाचा, करमा नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा, एकांकी नाटक, रॉक बैण्ड, चित्रकला, कविता लेखन आदि विधाओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। समापन सत्र में सभी विधाओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के साथ ही जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का सफल समापन हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित –
महोत्सव में पंथी नृत्य में प्रथम बलौदा (ओपन), द्वितीय शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरियारा, सुआ नृत्य में प्रथम शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंतोरा, द्वितीय केजीबीव्ही हरदी, वाद विवाद में प्रतियोगिता पक्ष में दीपांशु विश्वकर्मा प्रथम एवं रीमा पटेल द्वितीय, विपक्ष में भूपति राय प्रथम, पूजा श्रीवास्तव द्वितीय, कहानी लेखन में उद्भव जायसवाल प्रथम, शगुन शर्मा द्वितीय, नवाचार में सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा के मनीष कश्यप व दानेश रजक प्रथम, सेजेस सारागांव के अजय राठौर व लक्की राठौर द्वितीय, लोक नृत्य में केजीबीव्ही हरदी प्रथम, कुकदा नवागढ़ द्वितीय, लोकगीत में श्री हरि मानस मंडली जांजगीर प्रथम एवं जनपद बलौदा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।



