Monday, December 29, 2025

कलेक्टर श्री महोबे की अध्यक्षता में जिले में जनगणना 2027 की तैयारी के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जांजगीर-चांपा 29 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनगणना 2027 की तैयारी के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रशिक्षण को अत्यंत गंभीरता से लें और जनगणना के दौरान संभावित समस्याओं के संबंध में प्रशिक्षकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। प्रशिक्षण के दौरान जनगणना निदेशालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि जनगणना 2027 के लिए जनगणना निदेशालय द्वारा तहसीलवार सॉफ्ट फाइल उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं नगर को पूर्व में सत्यापित मानचित्र के अनुरूप दर्शाया गया है। इन सॉफ्ट फाइलों की तहसील कार्यालय स्तर पर सूक्ष्म जांच की जाएगी। यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है, तो गूगल अर्थ प्रो के माध्यम से ग्रामों की सीमाओं को सुसंगत कर संशोधित शेप फाइल जनगणना निदेशालय को प्रेषित की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को गूगल अर्थ प्रो के उपयोग से संबंधित तकनीकी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर जनगणना निदेशालय के अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनगणना चार्ज अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित जिले के सभी जनगणना चार्ज अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -