पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में नव वर्ष की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 31.12.2025 की संध्या से ही जिले के सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जावेगी।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा निरंतर गश्त की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की गई है एवं आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन लागू किए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति, स्टंट एवं हुड़दंग करने वालों तथा DJ बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जावेगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल एवं रिस्पॉन्स टीमों की तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 को सक्रिय रखा गया है।
पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम मोबाइल न 94791- 93199 को दें।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की अपील –
🚫 नशे में वाहन न चलाएं (शराब/अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद ड्राइविंग न करें)
🚫 तेज रफ्तार या स्टंटबाजी न करें।
🚫 हुल्लड़बाजी, झगड़ा या सार्वजनिक शांति भंग न करें।
🚫 अवैध हथियार, पटाखे या खतरनाक सामग्री का प्रयोग न करें।
🚫 सार्वजनिक स्थानों पर अशोभनीय व्यवहार न करें।
🚫 ध्वनि प्रदूषण फैलाने से बचें (तेज डीजे/हॉर्न)।
🚫 यातायात नियमों की अनदेखी न करें।
नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी से सहयोग की अपील है ताकि नव वर्ष का स्वागत सुरक्षित, जिम्मेदार और खुशहाल ढंग से हो। 🎉



