CG News , अंबिकापुर। शहर से सटे ग्राम सरगांव में एक चौंकाने और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेबीज से संक्रमित बताए जा रहे एक कुत्ते द्वारा काटे गए बकरे की बली देकर उसका मांस ग्रामीणों को खिलाए जाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और बकरे का मांस खाने वाले लोग अब सहमे हुए हैं।
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोयला खदान को लेकर भारी विरोध, कंपनी को झुकना पड़ा
काली पूजा के दौरान दी गई बली
जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर को ग्राम सरगांव में काली पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान परंपरा के अनुसार बकरे की बली दी गई। पूजा के बाद बकरे का मांस प्रसाद और भोज के रूप में ग्रामीणों में वितरित किया गया, जिसे करीब 200 से अधिक लोगों ने खाया।
रेबीज संक्रमित कुत्ते के काटने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस बकरे की बलि दी गई, उसे कुछ दिन पहले एक रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था। बताया जा रहा है कि यह बकरा गांव के ही नान्हू रजवाड़े नामक व्यक्ति से खरीदा गया था। आरोप यह भी है कि ग्राम सरपंच नारायण प्रसाद और उपसरपंच कृष्णा सिंह ने पूजा के लिए इसी बकरे को खरीदा, जबकि उसके कुत्ते द्वारा काटे जाने की जानकारी पहले से थी।
सामने आई जानकारी के बाद मचा हड़कंप
जब गांव में यह बात फैली कि बकरा रेबीज संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आ चुका था, तब ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बकरे का मांस खाने वाले लोग अब अपनी सेहत को लेकर चिंतित हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बुखार, घबराहट और डर जैसी शिकायतें महसूस हो रही हैं, हालांकि अभी तक किसी में रेबीज के लक्षण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



