Tuesday, December 30, 2025

CG News : सक्ति से दोस्तों संग कोरबा आया युवक नहीं लौटा घर, सड़क किनारे मिली लाश

CG News , कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सक्ती जिले के नगरदा गांव निवासी 35 वर्षीय सुखदेव केवट के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

महासमुंद में मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, CAF जवान गंभीर रूप से घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखदेव केवट अपने कुछ दोस्तों के साथ सक्ती जिले से कोरबा डांस कार्यक्रम देखने आया था। कार्यक्रम के दौरान वह बाइक से पास के एक ठेले पर सिगरेट पीने गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला।

अगली सुबह उरगा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। शव मिलने की खबर से परिवार में मातम छा गया, वहीं इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी गंभीर चोट के निशान सामने नहीं आए हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक की मौत दुर्घटना, तबीयत बिगड़ने या किसी आपराधिक घटना का नतीजा तो नहीं है।

परिजनों का कहना है कि सुखदेव पूरी तरह स्वस्थ था और किसी से उसकी कोई दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में अचानक इस तरह संदिग्ध हालात में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस युवक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है और उसके अंतिम समय की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -