रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला आरक्षक के साथ भीड़ द्वारा गंभीर बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए और महिला आरक्षक को भीड़ ने घेर लिया। आरोप है कि उसे दौड़ाया गया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रदर्शन प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।



