रायपुर। अमित बघेल को गुरुवार को एक बार फिर रायपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 16 जनवरी तक बढ़ा दिया। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से राहत की मांग की गई, लेकिन अदालत ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी।
अमित बघेल की गिरफ्तारी अपराध क्रमांक 243/25, 338/25, 329/25 और 340/2035 के तहत की गई थी। इन मामलों में उनके खिलाफ धारा 299 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
कोर्ट सूत्रों के अनुसार, अन्य प्रकरणों से जुड़े मामलों में अमित बघेल को 12 जनवरी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
इस मामले को लेकर प्रशासन और कानूनी हलकों में भी चर्चाएं तेज हैं, वहीं आगे की सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।



