Monday, January 12, 2026

हाई टेंशन पावर लाइन के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

⏭️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 6-1-26 को बिलासपुर रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में जांजगीर क्षेत्र के शुकली एवं नवापारा में हाई टेंशन 132 के वी हाई टेंशन लाइन का नया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ग्राम सुकली एवं नवापारा के कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा था जिस पर राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय लोगों को समझाइश दिया जा रहा था इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक विवाद किया जा रहा था जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा थाना लाया गया तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया सभी अनावेदको को निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया सभी अनावेदको को तथा जमीन मालिकों को समझाइश दिया गया तथा प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया जिस पर अनावेदकों द्वारा निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं डालने के संबंध में सहमति बनी बाद सभी अनावेदको के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर तहसीलदार महोदय द्वारा सभी अनावेदकों को जमानत पर छोड़ा गया इस दौरान SDM जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, CSP कोतवाली श्रीमती योगिता खापरडे, तहसीलदार बी आर मंडावी, नायब तहसीलदार वर्षा अग्रवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -