Monday, January 12, 2026

New Twist In liquor Scam : सौम्या चौरसिया को ED के बाद अब EOW की कार्रवाई का खतरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई का भी डर सताने लगा है। इसी आशंका के चलते सौम्या चौरसिया ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया है। कोर्ट ने शासन को मोहलत देते हुए अगली सुनवाई गुरुवार को निर्धारित की है।

दरअसल, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED पहले ही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब EOW ने भी उन्हें इस मामले में पूछताछ और कार्रवाई के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेने हेतु ED की स्पेशल कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है।

EOW की इस पहल के बाद सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी की आशंका और गहरा गई है। इसी कारण उन्होंने गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब सभी की निगाहें गुरुवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां कोर्ट शासन के जवाब के बाद आगे का रुख तय करेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -