कोरबा। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को लेकर एक अहम कार्रवाई सामने आई है। थाना करतला में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 528 विकास कोसले को गंभीर लापरवाही और सेवा आचरण के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरक्षक विकास कोसले द्वारा रात्रि मुकाम की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई थी। इसी दौरान उसी रात क्षेत्र में मारपीट की एक घटना घटित हुई, जिसे विभागीय लापरवाही के रूप में गंभीरता से लिया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।
विभाग का मानना है कि ड्यूटी के दौरान निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन न करना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरक्षक कोसले को निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।



