Monday, January 12, 2026

इंस्टाग्राम पर अफवाह से शुरू हुआ खूनी खेल, पति ने पत्नी की हत्या कर बनाई झूठी कहानी

मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के खड़गवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लकड़ापारा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से और शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, पत्नी के मोबाइल पर इंस्टाग्राम के जरिए आए एक मैसेज को लेकर पति को संदेह हुआ। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के उद्देश्य से इसे आत्महत्या बताया। लेकिन सूचना मिलते ही खड़गवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल की स्थिति और प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध तथ्य सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस वारदात के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया से जुड़े विवाद पारिवारिक रिश्तों में तनाव बढ़ा रहे हैं, जो कभी-कभी गंभीर अपराध का कारण बन जाते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -