पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपाश्री विजय पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में आबकारी पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में थाना बलौदा क्षेत्र ग्राम बुचीहरदी में रेड कार्यवाही कर आरोपी सरोज धनुवार के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनोहर सिन्हा, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आरक्षक टिकेशवर राठौर, संदीप सोनंत, रज्जू रात्रे, सुमित श्रीवास, संदीप सोनंत, संतोष रात्रे, दीपक कश्यप, म.आर.चंद्र प्रभा शानतेय सराहनीय योगदान रहा।



