Sunday, January 11, 2026

कोरबा में महिला टीचर सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, कार ने मारी ठोकर

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूल से घर लौट रही महिला टीचर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

एसईसीएल ऊर्जा नगर कॉलोनी निवासी टीचर रीना सिंह प्राथमिक शाला केंद्र से छुट्टी के बाद शाम करीब 4 बजे घर लौट रही थीं। इसी दौरान आजाद चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे टीचर स्कूटी समेत कार के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। हालांकि इस हादसे में उनके पैर में चोट आई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर भागने वाली कार की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने वाहन की गति अत्यधिक होने की जानकारी दी है। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -