कोरबा, 13 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी का कार्य पूरी तरह सुगम, पारदर्शी एवं किसानहितैषी तरीके से किया जा रहा है। जिले के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित कराने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। वर्तमान में जिले में 65 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है, जिससे अधिक से अधिक किसानों को समय पर सुविधा मिल रही है।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी की पूरी व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष व व्यवस्थित बनी रहे। प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर पंजीकृत किसान से उनकी पात्रता अनुसार धान की खरीदी सुनिश्चित हो तथा किसी भी स्तर पर कोई बाधा या अर्चन उत्पन्न न हो। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रकबा संशोधन, पंजीयन से संबंधित समस्या, भुगतान, उपार्जन केंद्रों से जुड़ी जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार की शंका एवं शिकायत के निराकरण हेतु विशेष सहायता व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। किसान कार्यालयीन समय में मोबाइल नंबर 9691901259 पर संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर समय पर अपनी उपज के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन के माध्यम से त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें। शासन एवं जिला प्रशासन किसानों की मेहनत की फसल का उचित मूल्य दिलाने और धान खरीदी की प्रक्रिया को सरल, तेज एवं भरोसेमंद बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।



