Thursday, January 15, 2026

CG Breaking News : एक कर्मचारी किसी तरह भागकर बचा, पुलिस के सामने घटना की गंभीरता उजागर

CG Breaking News , रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दहशत फैलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां अंग्रेजी और देशी शराब दुकान से कर्मचारियों के लाइव किडनैप का मामला उजागर हुआ है। अज्ञात बदमाश दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करते हुए उन्हें जबरन अगवा कर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के सम्मान में कचहरी चौक, जांजगीर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर गरिमामय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तिल्दा स्थित शराब दुकान में रोज़ की तरह कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार कुछ बदमाश दुकान के सामने पहुंचे और बिना किसी डर के अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि कुल पांच कर्मचारियों को अगवा करने की कोशिश की गई, लेकिन उनमें से एक कर्मचारी किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकलकर जान बचाने में सफल रहा। वहीं चार कर्मचारियों को बदमाश स्कॉर्पियो में डालकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की दबंगई साफ देखी जा सकती है।

घटना के बाद शराब दुकान और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग सहमे हुए नजर आए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लापता चारों कर्मचारियों की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है। साथ ही आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है। पुलिस स्कॉर्पियो वाहन के नंबर और मूवमेंट की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -