Wednesday, January 28, 2026

* नशा मुक्ति जागरूकता का विशेष अभियान कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम अमोरा

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) की पहल का असर अब जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। सामाजिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 17.01.2026 को थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम अमोरा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान ने नशामुक्ति, जन जागरूकता की बड़ी प्रशंसा की इस तरह से कार्यक्रम में शामिल होना एक गौरवशाली क्षण बताया। अवैध शराब बिक्री करना एवं शराब का सेवन करना, जुआ, सट्टा खेलने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और कहा कि जिस बच्चे को सही शिक्षा मिलती है वह कभी भी काईम नहीं कर सकता।

महिला कमांडो गीत छत्तीसगढ़ी भाषा में पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार किया गया है, जिसे महिला कमांडो को अर्पित किया गया, जिस गीत को गाते हुए महिला कमांडो गांव में फोकस करेंगे :-

दारु ल छोड़व सजन
नशा ल त्यागव रे

धरती माता ह हमला
बढ़िया चीज़ देवे हे
गन्दा गन्दा चीज़ ल
काबर ते पिथस रे
दारु ल छोड़व…

औरत ल पिटथस तेहां
लईका ल डेराथस रे
स्वयं के भी स्वास्थ्य ल
खराब करथस रे
दारु ल छोड़व….

जेल के जगह म
बाड़ी म जा रे
पसीना बहाकर
खुशहाली ला रे
दारू ल छोड़व…

खाली मत बैठ रे
स्वरोजगार अपना रे
परोपकार करके
मन ल शांत कर रे
दारु ल छोड़व सजन
नशा ल त्यागव रे

जांजगीर-चांपा पुलिस की अपील

* अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर अपराध है, इससे समाज में कई तरह की त्रासदियां जन्म लेती हैं।

* सभी नागरिक जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसे अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें।

* यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

⏩ उपरोक्त कार्यक्रम में SDPO अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी, निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -