Wednesday, January 28, 2026

जिले के ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण

जिले के सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS, जिला परिवहन अधिकारी एवं रोड निर्माण एजेंसी द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जिले के ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अमरताल मोड़ (पानी टंकी के पास), अकलतरा मोड़ पामगढ़, मुनूंद बौक जांजगीर, आजाद बौक बनारी, हथनेवरा चौक, तालदेवरी मोड़ बिर्रा सहित आरसमेटा चौक, मुलमुला चौक एवं खोखरा से पामगढ़ मार्ग का अवलोकन किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु संबंधित निर्माण एजेंसी को मार्गों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, स्पीड ब्रेकर निर्माण/सुधार, संकेतक बोर्ड लगाने, सड़क पर सफेद मार्किंग करने, पेड़- झाड़ियों की कटाई- छंटाई, कैट आई एवं ब्लिंकर लगाने तथा सड़क शोल्डर की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सुरक्षा उपायों के लागू होने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर कमी आयेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -