Wednesday, January 28, 2026

* सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत केशरी शिक्षण समिति खोखरा जांजगीर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के कुशल मार्गदर्शन में 37 वा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिले विभिन्न प्रकार से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 19.01.26 को निरीक्षक लालन पटेल यातायात जांजगीर द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर केशरी शिक्षण समिति, खोखरा जांजगीर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा प्रोजेक्टर एवं वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर निरीक्षक लालन पटेल ने विद्यार्थियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात संकेतों के पालन के महत्व के बारे में बताया। वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सुरक्षित सड़क व्यवहार के लिए प्रेरित करना था, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

कार्यक्रम के अंत में छात्र -छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। संस्था प्रबंधन ने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -