थाना सिविल लाईन बिलासपुर के अपराध क्रमांक 1211/2024, 1212/2024, 1213/2024, 1214/2024 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस के विगत 2 वर्षों से से फरार शातिर आरोपी ईश्वर चौहान पिता इन्दल चैहान उम्र 35 वर्ष साकिन आमापाली थाना बाराद्वार जिला सक्ती का रहने वाला जिसके फरार होकर सक्ती की ओर आने की सूचना पर मामले की गंभीरता मद्देनजर तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाराद्वार नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में त्वरित टीम गठित कर शातिर फरार आरेापी की पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु रवाना हुए। आरोपी द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए विगत दो वर्षों से लुकछिप कर फरार चल रहा था। गठित टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए घेराबंदी कर आरोपी ईश्वर चैहान पिता इन्दल चैहान उम्र 35 वर्ष साकिन आमापाली थाना बाराद्वार जिला सक्ती को पकड़ा गया। पूर्व में शातिर फरार आरोपी के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा ईनाम की उद्घ घोषणा जारी किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी बाराद्वार, सउनि यषवंत राठौर, आर. 176 योगेष राठौर, आर. 186 टंकेष्वर कटकवार का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के द्वारा फरार आरोपी के गिरफ्तारी के फलस्वरूप गठित टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
04 अपराधों में लिप्त नौकरी लगाने के नाम पर संगठित होकर करोड़ो के धोखाधड़ी कर विगत 02 वर्षों से फरार शातिर ईनामी आरोपी थाना बाराद्वार जिला सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़ा
- Advertisement -



