मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 18.01.26 के 10.00 बजे रात्रि तरौद चौक से आगे नेशनल हाइवे रोड में आरोपी के द्वारा ट्रक चालक कमांक CG10 BY -6839 के चालक प्रहलाद महंत को ट्रक के केबिन में चढ़कर हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट कर प्रार्थी के जेब में रखा नगदी 3000 रूपये को लूट कर भाग गया कि जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अपराध 37/26 धारा 309(4) bns कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा त्वरित घटना स्थल पहुंचकर, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जहां आरोपी का आधार कार्ड गिरा हुआ था जिसमें आरोपी का नाम गजेंद्र पिता गंगा प्रसाद निवासी हिर्री, मस्तुरी लिखा था, जिस आधार से आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने से जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त एक नग चमड़े का बेल्ट एवं लूट किया हुआ नगदी 3000 रूपये में से 1500/ रूपये को पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया , आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है ।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एवं ASI बरेठ, आरक्षक गौकरणराय, भूषण राठौर, रमेश भारद्वाज का सराहनीय योगदान



