Wednesday, January 28, 2026

CM Vishnudev Say : रायपुर की कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी, CM विष्णुदेव साय का बयान

CM Vishnudev Say , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने की दिशा में राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को और बेहतर करना चाहती है और इसी उद्देश्य से बहुत जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए संकेत दिया कि यह व्यवस्था जल्द ही धरातल पर दिखाई देगी।

Unique Case In Jashpur : थाने में बनी सहमति, शिव मंदिर में दो प्रेमी जोड़ों ने रचाई शादी

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और पुलिसिंग को अधिक आधुनिक बनाने के लिहाज से इसे एक ऐतिहासिक और निर्णायक बदलाव माना जा रहा है।

23 जनवरी से लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली 23 जनवरी से औपचारिक रूप से लागू की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना आज शाम तक जारी हो सकती है। अधिसूचना जारी होते ही रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा। पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के तहत पुलिस को अधिक अधिकार मिलते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में त्वरित निर्णय और प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी।

पहले पुलिस कमिश्नर को लेकर अटकलें तेज

पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के साथ ही रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की प्रबल संभावना है। उनका प्रशासनिक अनुभव और पुलिसिंग में सख्त छवि इस पद के लिए उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -