Wednesday, January 28, 2026

CG BREAKING : CG में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना’ बंदर ने 15 दिन की बच्ची को कुएं में फेंका

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव में एक बेहद हृदयविदारक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घर के आंगन में मां की गोद में बैठी महज 15 दिन की नवजात बच्ची को एक बंदर अचानक झपट्टा मारकर छीन ले गया और कुछ ही पलों में पास स्थित खुले कुएं में फेंक दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से घटी कि मां कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बंदर बच्ची को लेकर भाग गया। जैसे ही मासूम कुएं में गिरी, मां की चीख-पुकार से पूरा गांव गूंज उठा। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी और अन्य साधनों की मदद से कुएं में उतरकर बच्ची को बाहर निकाला। चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्ची की जान बच गई। बताया जा रहा है कि बच्ची ने डायपर पहन रखा था, जिससे गिरने के दौरान उसे गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित रही।

घटना के बाद बच्ची को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने और खुले कुओं को सुरक्षित करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -