पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जुआ, सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बलौदा पुलिस द्वारा दिनांक 21/01/2026 को देर संध्या ग्राम नवगंवा गांव में रेड कार्यवाही कर जुवारीयो को पकड़ा जिसके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत करवाई किया गया
जुवारीयो का नाम
01. सुकांत विश्वास उम्र 34 वर्ष साकिन खैजा चैंकी पंतोरा
2. शशांक कहरा उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 चंदनियापारा जांजगीर
3. मोहनलाल मधुकर उम्र 43 वर्ष साकिन बोकरेल थाना बलौदा
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, उप निरी.राजेश साह, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक, दीपक कश्यप, रज्जू रात्रे, संतोश रात्रे, टिकेश्वर राठौर,रोहित साहू का सराहनीय योगदान रहा।



