Wednesday, January 28, 2026

* जांजगीर- चांपा पुलिस की जनजागरूकता झांकी का भव्य प्रदर्शन प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान*

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृव में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पहली बार जांजगीर- चांपा पुलिस विभाग की जनजागरूकता झांकी को परेड ग्राउंड, हाई स्कूल मैदान में भव्य रूप से प्रस्तुत किया गया।

इस झांकी के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय द्वारा खूब सराहा गया।

झांकी में मुख्य रूप से चार प्रमुख योजनाओं को दर्शाया गया—
नारी शक्ति एवं नशा मुक्ति अभियान
झांकी के आगे एवं पीछे महिला कमांडो टीम की सशक्त उपस्थिति देखने को मिली, जो नारी शक्ति और नशा मुक्ति का प्रतीक है। ये महिला कमांडो गांव-गांव जाकर शराब सेवन एवं अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं एकत्रित करती हैं तथा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। यह टीम हर चुनौती के लिए सदैव तत्पर है।

ऑपरेशन उपहार
ऑपरेशन उपहार के अंतर्गत मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लोगों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।

सड़क सुरक्षा मितान योजना
इस योजना के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाता है। मानवता की मिसाल पेश करने वाले ऐसे मददगारों को राहवीर योजना के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाता है।

स्वरोजगार योजनाएं (विजय श्री फाउंडेशन)
जिले के आदिवासी गोड़ समाज के लोगों के लिए संचालित स्वरोजगार योजना के अंतर्गत फिनाइल, कार वॉश आदि निर्माण कार्यों से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से समाज के लोग शराब निर्माण छोड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। यह योजना विजय श्री फाउंडेशन के माध्यम से नशे के विरुद्ध जीत और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव का स्पष्ट संदेश देती है।

उक्त जनजागरूकता झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में अत्यंत सराहना मिली एवं प्रतियोगिता में पुलिस विभाग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -