Wednesday, January 28, 2026

कटघोरा में बाइक और कार की टक्कर, छात्र की मौके पर ही मौत

कोरबा। जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। इन दुर्घटनाओं में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घटनाओं की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है और मामलों की जांच जारी है।

कटघोरा में छात्र की मौत
पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

लखनपुर में छात्रा को बोलेरो ने मारी टक्कर
दूसरी घटना लखनपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा को बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

थार वाहन पलटा, दो घायल
तीसरी घटना कटघोरा से लखनपुर जाने वाले मार्ग पर लखनपुर के पास हुई। एक अनियंत्रित मोड़ पर थार वाहन पलटकर नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बाइकों की भिड़ंत
चौथी घटना में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गणतंत्र दिवस के दौरान हुई इन दुर्घटनाओं से जिले में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -